मनोरंजन

मूक फिल्म फेट से शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

FILM FESTIVAL:सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर) और टेक 5 कम्युनिकेशंस (कोलकाता) द्वारा दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव ‘शॉर्ट्स’ का शुभारंभ स्थानीय सेंटर फॉर एक्सीलेंस में हुआ. प्रथम दिन शनिवार को कुल 11 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इसकी शुरुआत मूक फिल्म ‘फेट’ (निर्देशक-तथागत चौधरी) से हुई. फिल्म महोत्सव का शुभारंभ समाजसेवी रोनाल्ड डिकोस्टा व पूरोबी घोष ने किया. कल, रविवार को इसका समापन होगा. कल भी 11 फिल्में दिखाई जाएंगी. मौके पर टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के चीफ तथा फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्य, एसपीपी टाटा स्टील के शादाब अहमद एवं सिद्धार्थ सेन भी मौजूद रहे. सिद्धार्थ सेन ने पूरे समारोह का संचालन किया. तथागत भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निर्देशक विवेक उपाध्याय द्वारा निर्मि डॉक्यूमेंट्री ‘झारखंड इलेेक्शन’ की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी. साथ ही जैन कॉलेज, जमशेदपुर के छात्र आदित्य सिन्हा की हिंदी फिल्म भी दिखाई जाएगी.

Khoboriya नवम्बर 29, 2025 0
पिकनिक स्पॉट में सैलानियों की जुट रही भीड़

जमशेदपुर शहर के आस-पास के पिकनिक स्पॉटों में नववर्ष के स्वागत को लेकर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। नया साल आने को है और जुबली पार्क, कांदराबेड़ा, डिमना लेक, बुरूडीह डैम, पालना डैम, नरवा, पहाड़भांगा जैसे स्थानों पर पर्यटक परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लोग ठंडी धूप और साफ-सुथरे वातावरण का आनंद ले रहे हैं   जुबली पार्क में रंगीनी जुबली पार्क में इस बार उमड़ी भीड़ ने स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट, परिवार और दोस्तों का जमावड़ा बना दिया है। घास के मैदान में लोग बैडमिंटन और फुटबॉल खेल रहे हैं, साथ ही पिकनिक का पूरा आनंद ले रहे हैं। छोटे-छोटे पौधे लगे हैं, जिनसे नए साल में फूल खिलेंगे और पार्क को और सुंदर बनाएंगे। धूप का आनंद लेते हुए परिवार इकठ्ठा हो रहे हैं जिसे देखना मन को खुश कर देता है।   डिमना लेक का सुकून और मोहक नजारा डिमना लेक और इसके आस-पास की हरी-भरी पहाड़ियों के बीच यह स्थल शांति और प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है। साल के अंत और नववर्ष के आगमन से पहले यहां दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। परिवार और सैलानी झील के किनारे बैठकर ठंडी हवा और प्रकृति की गोद में वक्त बिताते हैं। यहां का स्वच्छ और शीतल वातावरण नववर्ष की उमंगों को चार चांद लगा देता है।   बुरूडीह और पालना डैम की सैर   बुरूडीह डैम और पालना डैम भी इस मौसम में पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन चुके हैं। दोनों डैम के आसपास की प्राकृतिक हरियाली, पानी का खूबसूरत नजारा और खुला वातावरण लोगों को आकर्षित करता है। यहां कई परिवार पिकनिक मनाने, फोटोज लेने और बच्चों को प्रकृति के करीब लाने के लिए आते हैं। ये स्थल जमशेदपुर के पास सुकून और मनोरंजन का सही विकल्प हैं।   नरवा और पहाड़भांगा में पर्यटक उत्साह नरवा और पहाड़भांगा जैसे छोटे-छोटे लेकिन खूबसूरत स्थल भी नववर्ष के मौसम में पर्यटकों को खींच रहे हैं। यहां की ठंडी हवाएं, प्राकृतिक दृश्य और मनोरंजन की सुविधाएं पर्यटकों की खुशी का कारण बन रही हैं। ये जगह ज्यादा शांत और कम भीड़ भाड़ वाली हैं, इसलिए जो लोग शांत जगहों पर पिकनिक पसंद करते हैं, उनके लिए यह उपयुक्त हैं। जमशेदपुर के लोग खासकर यहां आकर नए साल का उत्सव मनाना पसंद कर रहे हैं।    

Khoboriya नवम्बर 28, 2025 0
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 8 दिसंबर को मनाने वाले थे 90वां जन्मदिन

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का आज निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई थी और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उस दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे कई सितारे अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लेने आए थे।हालांकि उस समय उनके निधन की अफवाहें भी उड़ी थीं, जिन्हें उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था। बेटे सनी देओल ने भी बताया था कि इलाज का असर हो रहा है और पिता की तबीयत सुधार पर है। लेकिन आज अभिनेता ने अंतिम सांस ली। उनके जाने से पूरे फिल्म जगत और प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे। परिवार उनके जन्मदिन की तैयारियों में लगा था, लेकिन उससे महज 14 दिन पहले यह दुखद खबर आ गई। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और साथी कलाकार उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।धर्मेंद्र के करियर की बात करें तो वे हाल ही में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे। उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। इसमें वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के पिता की भूमिका निभाते दिखेंगे।        

Khoboriya नवम्बर 24, 2025 0
19 नवम्बर तक चलने वाले इस समारोह में 26 राज्यों के 153 जनजाति समूह के ढ़ाई हजार प्रतिभागी भाग लेंगे

उदित वाणी, जमशेदपुर : झारखंड के 25वां स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर टाटा स्टील के जनजातीय महोत्सव संवाद- 2025 का शुभारंभ 15 नवम्बर से होने जा रहा है. 19 नवंबर तक जमशेदपुर के गोपाल मैदान में चलने वाले इस समारोह में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 153 जनजातियों का प्रतिनिधित्व करते हुए 2,500 प्रतिभागी एक साथ आएंगे. मौके पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन समेत कंपनी के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. ट्राइबल कल्चर सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रमुख सौरव राय और जिरेन टोप्पो ने बताया कि संवाद का लक्ष्य एक ही मंच पर भारत के लगभग 50 फीसदी आदिवासी प्रतिनिधित्व को शामिल करना है. 2014 में अपनी स्थापना के बाद से संवाद निरंतर बातचीत, आदान-प्रदान और उत्सव के माध्यम से भारत भर की 333 जनजातियों के 43,500 से अधिक लोगों को जोड़ते हुए आदिवासी पहचान के एक अनूठे पारिस्थितिक तंत्र के रूप में विकसित हुआ है.

Suraj नवम्बर 20, 2025 0
Popular post
ठंड बढ़ने से झारखंड में मौसम हुआ सर्द

झारखंड के कई जिलों में पिछुआ हवाओं के कारण ठंड में तेज बढ़ोतरी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, पिछुआ हवाएं उत्तर से उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही हैं, जिनके कारण न्यूनतम तापमान में लगभग चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। राजधानी रांची सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह का तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जिससे सुबह के समय काफी ठंडक बढ़ गई है। इस वर्ष सर्दी ने अपनी दस्तक समय से पहले दे दी है, क्योंकि मौसम विभाग ने पहले ही नवंबर के अंत से ठंड बढ़ने की चेतावनी दी थी। रातों में तापमान करीब 9 डिग्री तक गिर जाता है, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंड का असर महसूस किया जा रहा है।   राज्य के अधिकांश जिलों में मंगलवार को मौसम साफ और शुष्क रहा और मध्यम तेजी से हवा चली, जिससे ठंडी हवा का अनुभव हुआ। पिछले 24 घंटों में गोड्डा जिले में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुमला में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। रांची में अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम 11.1 डिग्री सेल्सियस रहा। कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को सलाह दी है कि इस ठंड में फसलों की सुरक्षा के लिए सिंचाई का विशेष ख्याल रखा जाए ताकि वे प्रभावित न हों।   मौसम विभाग ने सूचना दी है कि बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे चक्रवात बनने की संभावना है। यह चक्रवात झारखंड सहित आसपास के क्षेत्रों के मौसम पर असर डाल सकता है। इस कारण अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है और बारिश या तेज हवाओं के चलते खेल आयोजन प्रभावित हो सकता है।राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ गई है, जिससे सुबह और शाम की ठंड अधिक महसूस होती है।

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेव का हुआ समापन

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेव का समापन हुआ. इस पांच दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन शाम को नागपुरी, संताली और जनजातीय लोकगीतों की गूंज के साथ पूरा मैदान झूम उठा. देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों ने अपने लोक संगीत और नृत्य से जनजातीय संस्कृति की विविधता का परिचय कराया. नागपुरी गायक अर्जुन लकड़ा और गायिका गरिमा एक्का ने संवाद अखड़ा मंच को संभाला. जैसे ही अर्जुन लकड़ा संवाद अखड़ा मंच पर पहुंचे, युवाओं में उत्साह की लहर दौड़ गयी. दर्शकों ने उनकी पसंदीदा गीतों की फरमाइश शुरू कर दी. लकड़ा ने अपने ट्रेडिंग गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को जोश से भर दिया. उनका गायकी का अंदाज और स्टेज कवरिंग शैली दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रही थी. इसके बाद संताली गायिका कल्पना हांसदा ने अपनी मधुर आवाज में पारंपरिक व मॉडर्न गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया. उनके गीतों की धुन पर युवाओं ने मैदान में समूह बनाकर नृत्य किया. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजे युवाओं ने एक-दूसरे का हाथ थाम लोकनृत्य की लय पर झूमकर ट्राइबल संस्कृति की जीवंत छटा बिखेर दी. जनजातीय संगीत पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग और युवा उपस्थित थे. हर गीत, हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही. युवाओं ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर इस सांस्कृतिक माहौल को कैद किया. सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों ने भी अपनी पारंपरिक कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी. संवाद अखड़ा के मंच पर इन कलाकारों ने लोकनृत्य, पुनर्जीवित रिवाजों और जनजातीय संगीत के सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम समापन की यह शाम सांस्कृतिक विविधता का उत्सव बना. लौहनगरी जमशेदपुर की धरती पर कलाकारों ने एकता और कला के नये रंग भी बिखेरा. स्टॉलों से एक करोड़ से अधिकार का हुआ कारोबार संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेव में जनजातीय व्यंजनों के स्टॉल समेत कला और हस्तशिल्प व पारंपरिक उपचार के स्टॉल्स के कई स्टॉल भी लगाये थे. जहां शहर समेत कोल्हान के विभिन्न जगहों से आये लोगों ने जमकर खरीदारी भी की. टीएसएफ के रिपोर्ट के मुताबिक इसबार संवाद-ए ट्राइबल कॉन्क्लेव में एक करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. इससे यह बात साबित होती है कि जनजातीय समाज की वस्तुएं अब ब्रांड बन चुकी हैं. जिसे आदिवासी ही नहीं अन्य समाज व समुदाय के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं. संवाद फेलोशिप के लिए नौ फेलो का किया चयन टाटा स्टील फाउंडेशन ने संवाद फेलोशिप 2025 के लिए 9 फेलो के चयन की भी घोषणा की. इनका चयन 572 आवेदनों में से किया गया, जो 25 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 122 जनजातियों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. जिनमें विशेष रूप से कमज़ोर जनजातीय समूहों से 10 आवेदक शामिल थे. फाउंडेशन ने पिछली कई फेलोशिप परियोजनाओं के पूरा होने का भी जश्न मनाया.

झारखंड आंदोलनकारी सामाजिक सुरक्षा, सम्मान व अधिकारों के मुद्दें को लेकर घाटशिला में जुटेंगे

जमशेदपुर: राज्यभर के झारखंड आंदोलनकारी सामाजिक सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के मुद्दे पर एकजुट हो रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर ‘झारखंड आंदोलनकारी सेनानी समन्वय आह्वान’ ने 22 नवंबर को बाबा तिलका माझी क्लब, फुलडुंगरी, घाटशिला में एक बैठक बुलाया गया है. आयोजन समिति के प्रो. श्याम मुर्मू, संतोष सोरेन, आदित्य प्रधान, सुराई बास्के व अजीत तिर्की ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान सामाजिक सुरक्षा नीति सीमित होने के कारण हजारों आंदोलनकारी विशेषकर वे जो जेल नहीं गये थे, पर आंदोलन में उनका सक्रिय भूमिका रहा है. लेकिन वे आज भी पेंशन, स्वास्थ्य सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन से वंचित है. इस स्थिति में अब एक मजबूत संयुक्त मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही है. ताकि आंदोलन मजबूती के साथ अपनी मांगों को सरकार के सामने रख सके. उन्होंने सभी आंदोलनकारियों से अपील किया है कि वे उक्त बैठक में आवश्यक रूप से भाग ले.   ये हैं प्रमुख मांगें -सभी आंदोलनकारियों को समान सामाजिक सुरक्षा एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाये -पेंशन में उचित वृद्धि तथा नियमित भुगतान किया जाये -आंदोलनकारियों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाये -आंदोलनकारियों के आश्रितों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दिया जाये -झारखंड आंदोलनकारी संग्रहालय सह स्मारक का निर्माण कराया जाये -झारखंड आंदोलनकारी आयोग का पुनर्गठन किया जाये

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड, कलिंगानगर ने जीता ‘कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड

जमशेदपुर: टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TSDPL), कलिंगानगर को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिष्ठित कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवॉर्ड- प्लेटिनम कैटेगरी से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ओडिशा के इंस्टिट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज (IQEMS) द्वारा, डायरेक्टरेट ऑफ़ फैक्ट्रीज़ एंड बॉयलर्स, सरकार ओडिशा के तत्वावधान में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है और एक सख्त त्रि-स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया में विस्तृत आवेदन, ऑनलाइन प्रस्तुति और विशेषज्ञ जूरी द्वारा ऑन-साइट मूल्यांकन शामिल था। इस साल के संस्करण में भारत भर की 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया। यह सम्मान 19 और 20 नवंबर को भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में ओडिशा विधान सभा की माननीय अध्यक्ष, श्रीमती सुरमा पाढ़ि एवं जाजपुर के संसद सदस्य डॉ. आर.एन. बेहरा द्वारा प्रदान किया गया। राजेश चौधरी, चीफ, टीएसडीपीएल कलिंगानगर प्लांट ने यह पुरस्कार अगम कुमार, चीफ-सेफ्टी, टिनप्लेट और मेटालिक्स डिवीजन की उपस्थिति में प्राप्त किया। अवॉर्ड प्राप्त करते हुए राजेश चौधरी ने कहा कि यह सम्मान हमारी सुरक्षा उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमने प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के लिए डिजिटलाइजेशन, ऑटोमेशन, कैमरों के माध्यम से उन्नत निगरानी, सेफ्टी फेंसिंग, प्रिवेंटिव मेंटेनेंस प्रैक्टिसेज और व्यवहार परिवर्तन आधारित कार्यक्रम जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

सरकार आपके द्वार के पहले दिन 11 पंचायत एवं 3 नगर निकाय में शिविर का आयोजन

जमशेदपुर: राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार जिला अंतर्गत 11 पंचायत तथा जेएनएसी, जुगसलाई नगरपालिका एवं मानगो नगर निगम क्षेत्र में 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत आज शिविर का आयोजन किया गया । शिविरों में बड़ी संख्या में जिलेवासियों की भागीदारी रही। माननीय विधायकगण श्री समीर मोहंती, श्री मंगल कालिंदी, श्री संजीव सरदार ने भी शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया तथा नागरिकों से अपील किया कि अधिकाधिक संख्या में पंचायत स्तरीय शिविर में शामिल होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें।    प्रखंडों के वरीय प्रभारी व विभागीय पदाधिकारी कैंप में हों शामिल: उपायुक्त   पहले दिन के शिविर समापन उपरांत उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी तथा बीडीओ-सीओ के साथ वर्चुअल बैठक कर शिविर की समीक्षा की । उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया राज्य सरकार की भावना के अनुरूप राईट टू सर्विस अंतर्गत चिन्हित सभी सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करें। प्रत्येक पात्र नागरिक को उसका वांछित लाभ मिले । उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन किसी एक कैम्प में शामिल जरूर हों।    ग्रामीण क्षेत्र से 2037, शहरी नागरिकों से 202 आवेदन प्राप्त हुए  पंचायत एवं नगर निकायों में लगाए गए शिविर के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, दाखिल–खारिज मामलों का निष्पादन, भूमि की मापी (Measurement of Land), भूमि धारण प्रमाण पत्र, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाएं, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन समेत सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कुल 2239 आवेदन मिले जिसमें सभी 11 प्रखंडों से 2037 और नगर निकाय से 202 आवेदन शामिल हैं। आज के शिविर में दिव्यांग पेंशन के 1, भूमि की मापी के 2, मृत्यु प्रमाण पत्र के 2, भूमि धारण प्रमाण पत्र 3, दाखिल खारिज वादों का निष्पादन 8, विधवा पेंशन 10, जन्म प्रमाण पत्र 11, आय प्रमाण पत्र 53, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 53, नया राशन कार्ड के 62, जाति प्रमाण पत्र के 78, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाएं के 124 आवेदन, वृद्धा पेंशन के 167 तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं के 1665 योजनाएं शामिल है।

Top week

गांव की महिलाओं के साथ डीसी व अन्य
बिज़नेस

78 महिलाओं को डिजिटल क्यूआर कोड दिया गया

Khoboriya दिसम्बर 4, 2025 0